AFCAT 1 2024 Notification: 327 पदों पर नोटिफिकेशन जारी यहाँ देखे आवेदन प्रोसेस,सलेक्शन प्रोसेस,आवेदन तिथि,अंतिम तिथि आदि जानकारी?

AFCAT 1 2024 Notification: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के तरफ से एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है, AFCAT 1 2024 Notification के तहत कुल 327 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसका आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, अभ्यर्थी निचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना आवेदन सम्पूर्ण कर सकते है, जैसा की आप सबको पता होगा AFCAT 1 2024 Notification का इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे थे, हलाकि अब सभी उम्मीदवार का इंतजार खत्म हो चूका है, AFCAT 1 2024 Bharti Form भरने हेतु इस लेख को ध्यान दे,इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार के पास एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

AFCAT 1 2024 Notification

एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, छात्र अपना आवेदन 1-12-2023 से लेकर 30-12-2023 तक अपना आवेदन कर सकते है, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है,AFCAT 1 2024 नोटिफिकेशन के लिए आवेदन कैसे करे , और कौन कौन से छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते है। सलेक्शन प्रोसेस क्या है। कौन से दस्तावेज लगेंगे, आवेदन शुल्क आदि से सम्बंधित सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, AFCAT 1 2024 Bharti से जुडी समूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

AFCAT 1 Notificiation 2024-Overview

Name Of Department Disha By Indian Air Force
Name Of Article AFCAT 1 2024 Notification
Name Of Post AFCAT 1
Total Post 327
Application Start Date 01-12-2023
Application Last Date 30-12-2023
Application Mode Online Mode
Location India
Category Recruitment
Official Website http://careerairforce.nic.in/

Eligibility Criteria For AFCAT 1 2024 

AFCAT 1 2024 के लिए आवेदन केवल पात्र उम्मीदवार ही कर सकते है, निचे तालिका में AFCAT 1 Eligibility Criteria 2024 चेक कर सकते है।

No. Eligibility Criteria
1. देश के मूल निवासी AFCAT 1 2024 Vacancy 2024 हेतु आवेदन कर सकते है।
2. उम्मीदवार को किसी भि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीसीएम विषय में 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है, तथा इसके साथ साथ IAF परीक्षा में उम्मीदवार को मैक्सिमम 60% मार्क्स में पास होना अनिवार्य है।
3. AFCAT 1 Vacancy 2024 के लिए उम्र सिमा 20-24 वर्ष निर्धारित की गई है।
4. अधिक जानकारी के  लिए AFCAT 1 Notification 2024 चेक करे।

AFCAT 1 Vacancy Details 2024

Afcat-Entry

No. Branch Course No Men Women
1 Flying 217/25F/SSC/M&W 28 10
2. Ground Duty (Technical) 216/25/T/SSC/SCC M&W AE(L)-104

AE(M)-45

AE(L)-11

AE(M)-5

3. Ground Duty (Non Technical) 216/25G/SSC/ M&W Weapon System

WS Branch-15

Admin-12

LGS-11

ACCTs-11

EDN-08

Met-09

Weapon System

WS Branch-2

Admin-6

LGS-2

ACCTs-2

EDN-02

Met-02

NCC Special Entry

No. Branch Course No Men Women
1. Flying 217/25F/PCM Or

217/25F/SSC/M&W

10 Seats Out of CDSE Vacancies For PC And 10 Seats Out of afcat Vacancies For ssc 10 Seats Out of CDSE Vacancies For PC And 10 Seats Out of afcat Vacancies For ssc
2.

AFCAT 1 Vacancy Salection Process 2024

AFCAT 1 वेकन्सी 2024 सलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थी को निम्न चरणों का पालन करना होगा। निचे तालिका में AFCAT 1 Vacancy Salection Process 2024 चेक कर सकते है।

No. Salection Process
1.  AFCAT 1 vacancy 2024 सलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले रिटेन असेसमेंट परीक्षा में भाग लेना होगा।
2. रिटेन असेसमेंट परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद AFSB कन्वर्सेशन परीक्षा में भाग लेना होगा।
3. इन सभी चरणों को पास करने के बाद सभी उचित उम्मीदवार का  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा, इसके बाद सभी उम्मीदवा AFCAT भर्ती के लिए सलेक्ट कर दिया जायेगे।
4. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच अवश्य कर लें.

AFCAT 1 Application Fee 2024

एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट फॉर्म भरने हेतु विभाग द्वारा कुछ शुल्क निर्धारित किया गया गए, निचे कॉलम में छात्र अपना केटेगरी वाइज AFCAT 1 Application Fee 2024 चेक कर सकते है।

No. Category Fee Mode
1. AFCAT Entry 250/- Rs Debit Card, Credit Card, NET Banking, UPI OR Offline Mode
2. NCC Special Entry 0/- ,,
3. Metrology Entry 0/- ,,

Important Date For AFCAT 1 vacancy 2024

एयर फाॅर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के महत्वपूर्ण तिथि के बारे जानने हेतु निचे तालिका चेक करे।

No. Process Date
1. AFCAT 1 Application Start Date 01-12-2023
2. AFCAT 1 Application Last Date 30-12-2023
3. AFCAT 1 Pay Exam Last Date 30-12-2023
4. AFCAT 1 Admit Card Release Date Before Exam   
5. AFCAT 1 Exam Date Check Notification

AFCAT 1 vacancy 2024 Salary

AFCAT 1 भर्ती में सलेक्शन पाने के बाद सभी उम्मीदवार को विभाग के तरफ से प्रति महीने सैलरी के रूप में दिया जायेगा। निचे तालिका में AFCAT 1 vacancy 2024 Salary चेक कर सकते है।

No. Rank Pay As Per Defence Matrix Level MSP
1. Flying Officer Rs- 56100-177500 10 Rs-15500

Note- फ्लाइट कैडेटों को ट्रेनिंग के एक वर्ष के दौरान प्रति माह 56100/- Rs रुपये का एक निश्चित सैलरी दिया जायेगा दिया जायेगा।

How Fil Form Online For AFCAT 1 vacancy 2024

AFCAT 1 vacancy 2024 फॉर्म भरने हेतु छात्र निचे बताये जा रहे सभी नियमो का पालन करे, निचे हमने AFCAT 1 vacancy फॉर्म भरने हेतु सभी जानकारी step to step निचे उपलब्ध है,

  • AFCAT 1 वेकन्सी फॉर्म भरने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट afcat.cdac.in/.पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको Sign UP विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डाले और सबमिट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जायेगा। जिसे फील करे और कैप्चा फील करके Sign up पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके स्क्रीन पर इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर अपना नई पासवर्ड डालें और कन्फर्म करते हुए रिसेट करे।
  • इसके बाद आप पुनः होम पेज पर आकर sign इन विकल्प पर क्लिक करे और अपना ईमेल आईडी पासवर्ड डालते हुए sign In पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ आप जिस भी पदों के लिए आवेदन करना चाहते है। तो AFCAT&NCC पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको कंस्ट्रक्शन को पढ़ें और स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आने पर Save&Continue विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर विजिट हो जायेगे जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ सभी डिटेल्स फील करे और save&Continue विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर सभी एजुकेशनल डिटेल सही सही दर्ज करे और save&next पर क्लिक करते हुए एक नए पेज पर आ जाये।
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा।
  • यहाँ पर सभी डिटेल्स सही सही दर्ज करे फिर save&next पर क्लिक करके एक नए पेज पर विजिट करे। जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर सभी डिटेल्स को फील करे और अपने फोटोग्राफ को अपलोड करे, फिर save&next पर क्लिक कर दे,
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा,
  • यहाँ पर अपने अपने एग्जाम सेण्टर की स्टेट सलेक्ट करे इसके बाद save&next पर क्लिक करे,
  • अब आपके स्क्रीन पर इस प्रकार प्रीव्यू का विकल्प आ जायेगा। जहां पर क्लिक करे, जो इस प्रकार होगा,
  • यहाँ पर अपने फॉर्म की जाँच पुनः करे यदि कोई समस्या है तो सही करे अन्यथा save&payment पर क्लिक करे के पेमेंट पूरा कर दें।
  • इसके बाद आवेदन संपन्न होने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकल लें ,
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online IAF : Login (cdac.in)
Download Notification Click Here
Download Privious Syllabus Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top