IB ACIO Recruitment 2023: 995 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी यहाँ चेक करे आवेदन प्रोसेस,सलेक्शन प्रोसेस आवेदन तिथि,अंतिम तिथि आदि जानकारी ?

IB ACIO Recruitment 2023 भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बहुत बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है। हालही में IB ACIO के तरफ से कुल 995 पदों पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना अपना आवेदन कर सकेंगे, IB ACIO Bharti 2023 आवेदन करने हेतु निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है जिसका प्रयोग करते हुए सभी आवेदक अपना आवेदन सफलता पूर्वक कर सकते है। IB ACIO Bharti 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। ग्रेजुएशन पास छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। IB ACIO Vacancy 2023 से सम्बंधित जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान दे।

IB ACIO Recruitment 2023

आईबी ऐसीआईओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, उम्मीदवार अपना आवेदन 25-11-2023 से 15-12-2023 तक आवेदन पूरा कर सकते है। इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है। IB ACIO Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से छात्र आवेदन कर सकते है। सलेक्शन प्रोसेस क्या है, कौन से दस्तावेज देने होंगे। आवेदन शुल्क आदि जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। IB ACIO Vacancy 2023 से जुडी समस्त जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ेl

IB ACIO Bharti 2023-Overview

Name Of Department Ministry Of Home Affairs
Name Of Article IB ACIO Recruitment 2023
Name Of Post IB ACIO
No Of Post 0996
Application Start Date 25-11-2023
Application Last Date 15-12–2023
Application Mode Online Mode
Year Year
Location India
Category Recruitment
Official Website https://www.mha.gov.in/en

Eligibility Criteria For IB ACIO Recruitment 2023

IB ACIO भर्ती के लिए केवल पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। निचे तालिका में IB ACIO Recruitment Eligibility Criteria 2023 के बारे जानकरी साझा की गई है कृपया ध्यान दे।

No Eligibility Criteria
1. IB ACIO Bharti 2023 के लिए आवेदन सिर्फ देश के मूल निवासी ही कर सकते है।
2. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है।
3. इस भर्ती के लिए उम्र सिमा 18-27 वर्ष निर्धारित किया गया है। जिसमे छूट भी दी जाएगी।
4. अधिक जानकारी के लिए IB ACIO Notification 2023 चेक करे।

IB ACIO Recruitment Salection Process 2023

IB ACIO भर्ती में सलेक्शन पाने हेतु उम्मीदवार को निम्न चरणों को पालन करना होगा, IB ACIO Recruitment Salection Process 2023 के विषय में जानने के लिए निचे तालिका पर नजर डालें।

No. Salection Process
1 IB ACIO Recruitment Salection पाने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा (150 मार्क्स )
2 लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद सभी उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेना होगा (100 मार्क्स )
3 इंटरव्यू क्वालीफाई करने के बाद सभी उम्मीदवार का दस्तावेज वेरिफ़िकेशन किया जायेगा।
4. अंत में सभी छात्रों को मेडिकल एग्जाम में भाग लेना होगा,
5. इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद उम्मीदवार IB ACIO Vacancy 2023 के लिए सलेक्शन प्राप्त कर सकेंगे,
6. IB ACIO Salection Process 2023 से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य चेक करे।

IB ACIO Bharti Application Fee 2023

IB ACIO भर्ती 2023 आवेदन करने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते है, IB ACIO Bharti Application Fee 2023 के बारे में जानने हेतु निचे तालिका पर नजर डालें।

No Category Fee Mode
1. GEN 450/-Rs Debit Card / Credit Card / Net Banking
2. OBC 100/-Rs
3. SC, ST 100/-Rs

IB ACIO Bharti 2023 Important Date

IB ACIO भर्ती आवेदन तिथि या अन्य डेट के बारे समस्त जानकारी तालिका में उपलब्ध है।

No Process Date
1. IB ACIO Application Start Date 25/11/2023
2. IB ACIO Application Last Date 15/12/2023
3. Pay Exam Fee Last Date 15/12/2023
4. IB ACIO Exam Date 2023 Update Soon
5. IB ACIO Admit Card Release Date 2023 Before Exam

IB ACIO Vacancy Details 2023

IB ACIO vacancy 2023 के लिए निम्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया निचे तालिका में केटेगरी  वाइज पद चेक कर सकते है,

No. Category Post
1. GEN 377
2. OBC 222
3. SC 134
4. ST 133
5. EWS 129
6. Total 995

How To Apply For IB ACIO Bharti 2023

IB ACIO Bharti 2023 आवेदन करने के लिए निचे बताये जा रहे नियमो का पालन करे, और अपना फॉर्म सफलता पूर्वक भरे।

  • IB ACIO Bharti फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद IB ACIO Bharti Notification पर क्लिक करे
  • अब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े और निचे आने पर कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसे निचे इमेज में चेक करे।
  • यहाँ पर आप बॉक्स पर क्लिक करे इसके बाद sign Up Registration विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा।
  • यहाँ पर मांगी जा रही समस्त डिटेल सही सही दर्ज करे इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा। जिसे निचे इमेज में चेक करे।
  • इसके बाद आपको इसी पेज में लॉग आउट वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा, पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्राप्त हो गया होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ मांगी जा रही सभी डिटेल को सही सही दर्ज करे इसके बाद save&next पर क्लिक करे।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जायेगा जो  इस प्रकार होगा।
  • यहाँ मांगी जा रही सभी अड्रेस डिटेल को भरे इसके बाद save&next पर क्लिक कर दें,
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा,
  • यहाँ पर अपने एजुकेशन के बारे समस्त जानकारी सही सही दर्ज करना है,
  • इसके बाद save&next पर क्लिक करके एक नए पेज पर आ जाये जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर अपने फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करे फिर कैप्चा फील करे ।
  • इसके बाद आपको प्रीव्यू पर क्लिक करना होगा जो इस प्रकार होगा।
  • अब आपको दी गई सभी डिटेल दिखाई देगी जिसे चेक करे, अगर आप संतुष्ट है तो I Agree पर क्लिक करके सबमिट कर दें,
  • अब आपको केटेगरी अनुसार पेमेंट करे इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लें,

CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top