IDBI Bank Recruitment 2023: 2100 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी आवेदन प्रक्रिया, आवेदन तिथि, अंतिम तिथि, सलेक्शन प्रोसेस दस्तावेज आदि जानकारी यहाँ चेक करे?

IDBI Bank Recruitment 2023 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में IDBI Bank के तरफ से कुल 2100 पदों पर एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए सभी 12 वीं पास छात्र आवेदन कर सकते है। IDBI Bank Recruitment आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक इस लेख के निचे उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके माध्यम से सभी छात्र अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है। IDBI Bank Bharti 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है, IDBI Bank Bharti 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मांगा गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से जुडी अपडेट के लिए इस लेख को ध्यान दे।

IDBI Bank Recruitment 2023

IDBI बैंक 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रारम्भ कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 22-11-2023 से 6-12-2023 से पहले कर सकते है। इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है की IDBI Bank Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है, सलेक्शन प्रोसेस, दस्तावेज , आवेदन शुल्क आदि जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। IDBI Bank Vacancy 2023 से जुडी समस्त जानकारी के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े,

IDBI Bank Junior Asst Manager & Executive Notification 2023-Overview

Name Of Deparment Industrial Development Bank Of India
Name Of Article IDBI Bank Recruitment 2023
Name Of Post Junior Assistant Manager and Executive posts
No Of Post 2100 Post Total
Application Start Date 22-11-2023
Application Last Date 6-12-2023
Application Mode Online Mode
Location India
Category Recruitment
Official Website https://www.idbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.aspx

Eligibility Criteria For IDBI Bank Recruitment 2023

IDBI बैंक भर्ती के लिए आवेदन केवक पात्र अभ्यार्थी ही कर सकते है। निचे तालिका में IDBI Bank Recruitment Eligibility Criteria 2023 के विषय में चेक कर सकते है,

No. Eligibility Criteria
1. देश के मूल निवासी IDBI Bank Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।
2. जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से  और किसी भी विषय में सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 55%) के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। (Aicte UGC आदि )
3. Executives – Sales and Operations पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
4. IDBI Bank Vacancy 2023 के लिए उम्र सिमा 20-25 वर्ष तक निर्धारित किया गया है,
5. छात्रों से अनुरोध है अधिक जानकारी के लिए IDBI Bank Notification 2023 की जाँच करे।

IDBI Bank Vacancy Salection Process 2023

IDBI Bank Vacancy सलेक्शन पाने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न चरणों का पालन करना होगा निचे तालिका में IDBI Bank Vacancy salection Process 2023 के विषय में जानकारी साझा की गई है।

Junior Assistant Manager

No salection Process
1 Junior Assistant Manager पद के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा जो ऑनलाइन माध्यम से कंडक्ट कराया जायेगा।
2 एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद सभी उम्मीदवार का दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जायेगा।
3 इसके बाद सलेक्ट उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
4 इंटरव्यू पास करने के बाद सभी उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा,
5. इन चरणों का पालन करने के बाद सभी उम्मीदवार Junior Assistant Manager पद के लिए salect कर लिए जायेगे,

Executive –Sales and Operations

No salection Process
1 Executive –Sales and Operations पद के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा जो ऑनलाइन माध्यम से कंडक्ट कराया जायेगा।
2 एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद सभी उम्मीदवार का दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जायेगा।
3 इसके बाद सलेक्ट उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
4 इंटरव्यू पास करने के बाद सभी उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा,
5. इन चरणों का पालन करने के बाद सभी उम्मीदवार Executive –Sales and Operations पद के लिए salect कर लिए जायेगे,

IDBI Bank Vacancy Application Fee 

IDBI Bank Vacancy 2023 Form भरने के लिए विभाग द्वारा केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकेंगे, IDBI Bank Vacancy Application Fee के लिए निचे तालिका चेक करे,

No. Category Fee Mode
1. GEN 1000/-Rs Debit Card, Credit Card, Net Banking, IMPS, Cash Card, Mobile Wallet,
2. OBC 1000/-Rs
3. EWS 1000/-Rs
4. SC 200/-Rs
5. ST 200/-Rs

Important Date For IDBI Bank Vacancy 2023

IDBI बैंक भर्ती से जुडी अपडेट जैसे कब क्या होगा महत्वपूर्ण तिथि निचे तालिका में चेक करे।

No. Process Date
1. IDBI Bank Application Start Date 22-11-2023
2. IDBI Bank Vacancy Application Last Date 6-12-2023
3. IDBI Bank Application Pay Fee Date 6-12-2023
4. IDBI Bank Vacancy Exam Date 2023 30-31 December
5. IDBI Bank Bharti 2023 Admit Card Date Before Exam

IDBI Bank Vacancy Details 2023

IDBI Bank वेकन्सी डिटेल्स के बारे में जानने हेतु निचे तालिका चेक करे।

Junior Assistant Manager (JAM), Grade ‘O’

No. Category Post
1. GEN 324
2. OBC 216
3. EWS 80
4. SC 120
5. ST 60

Executive – Sales and Operations (ESO) (on Contract)

No. Category Post
1. GEN 558
2. OBC 326
3. EWS 130
4. SC 200
5. ST 86

How To Apply For IDBI Bank Recruitment 2023

IDBI Bank Recruitment form भरने के बारे में समस्त जानकारी निचे लेख में स्टेप बॉय स्टेप तरीके से बताया गया है कृपया सभी नियमो जा पालन करे और अपना फॉर्म पूर्ण करे।

  • IDBI Bank Recruitment 2023 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23/ पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके सामने इस प्रकार एक नाता पेज आ जायेगा, जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ आपको मांगी जा रही सभी डिटेल को सही सही दर्ज करे। इसके बाद save&next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा, जो इस प्रकार होगा।
  • अब यहाँ पर अपना सभी डिटेल सही सही दर्ज कर देना है इसके बाद save&next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  •  
  • यहाँ पर अपना जानकारी सही सही दर्ज कर देना है। इसके बाद save&next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने प्रीव्यू का विकल्प पर क्लिक कर देना है। जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर अपना सभी दी गई डिटेल्स चेक करे, सब कुछ सही होने पर आपको कम्पलीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे,
  • अब केटेगरी वाइज पेमेंट करे इसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकल लें।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online  Click Here
Notification Download Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top