RRC Southern Railway Bharti 2024: 2860 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रोसेस,आवेदन तिथि,अंतिम तिथि,सलेक्शन प्रोसेस, आदि जानकारी यहाँ चेक करे।

RRC Southern Railway Bharti 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में RRC Southern Railway Bharti के लिए एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पूरा कर सकते है। RRC Southern Railway Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने हेतु निचे डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है, लिंक का प्रयोग करते हुए सभी उम्मीदवार सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है, RRC Southern Railway Vacancy 2024 के लिए कुल 2860 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए सभी 10वीं 12वीं के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है, RRC Southern Railway Recruitment 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

RRC Southern Railway Bharti 2024

आरआरसी साउथर्न रेलवे भर्ती 2024 के आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in/ पर प्रारम्भ किया गया है, जिसके लिए सभी अभ्यार्थी  29 जनवरी 2024 से अपना आवेदन कर सकते है, तथा इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 निर्धारित किया गया है, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, RRC Southern Railway Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे। और कौन कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन शुल्क, दस्तावेज, सैलरी, उम्र सिमा, सलेक्शन प्रोसेस आदि जानकारी उपलब्ध है, तो कृपया  इस लेख को ध्यान से पढ़े,

RRC Railway Southern Bharti 2024 Online Form-Overview

Name Of Article RRC Southern Railway Recruitment 2024
Name Of Department Southern Railway Service With Commitment Progress With Pride
Name Of Post RRC Southern 
No Of Post 2860
Application Date 29-01-2024
Application Last Date 28-02-2024
Application Mode Online Mode
Location India
Category Recruitment
Official Website https://sr.indianrailways.gov.in/

Eligibility Criteria For RRC Southern Railway Bharti 2024

आरआरसी साउथर्न रेलवे भर्ती के लिए केवल पात्र अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते है, RRC Southern Railway Bharti Eligibility Criteria 2024 के बारे में जानने के लिए निचे तालिका चेक करे।

No. Eligibility Criteria
1. RRC Southern Railway Vacancy 2024 के लिए आवेदन केवल देश के मूल निवासी ही कर सकते है,
2. इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार को 10 वीं व आईटीआई पास होना अनिवार्य है, (Minimum Marks 50)
3. RRC Southern Railway Vacancy 2024 के सभी उम्मीदवार की उम्र सिमा 25 से 24 वर्ष होना अनिवार्य है।
4. अधिक जानकारी के लिए RRC Southern Railway Bharti Notification 2024 चेक करे।

Vacancy Details For RRC Southern Railway Recruitment 2024

RRC Southern Railway वेकन्सी डिटेल्स के बारे में जानने हेतु निचे तालिका चेक कर सकते है।

Railway SR Apprentice 2024 Fresher Category

No. Division / Unit Name Total Post
1. Signal & Telecommunication Workshop Podanur Coimbatore 20
2. Railway Hospital Perambur MLT 20
3. Carriage & Wagon Works Perambur 83

Railway SR Apprentice 2024 Ex ITI Category

No. Division / UNIT Name Total Post
1. Signal & Telecommunication Workshop Podanur Coimbatore 95
2. Palakkad Division 135
3. Carriage & Wagon Works Perambur 333
4. Electrical Workshop / Perambur 224
5. Chennai Division / Personnel Branch 24
6. Chennai Division / Electrical Rolling Stock Avadi 65
7. Chennai Division / Electrical Rolling Stock Royapuram 30
8. Chennai Division / Mechanical Carriage And Wagon 250
9. Central Workshop Ponmalai 390
10. Madurai Division 102
11. Thruvananthapuram Division 280
12. Salem Division 294
13. Loco Works Perambur 135
14. Engineering Workshop Arakkonam 48
15. Chennai Division / Electrical Rolling Stock Arakkonam 65
16. Chennai Division / Electrical Rolling Stock Tambaram 55
17 Chennai Division / Machanical Diesel 22
18 Chennai Division / Railway Hospital Perambur 03
19 Tiruchchirappali Division 187

RRC Southern Railway Vacancy Salection Process 2024

RRC Southern Railway Vacancy 2024 सलेक्शन पाने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा, RRC Southern Railway Vacancy Salection Process 2024 के बारे में जानने के लिए निचे तालिका चेक कर सकते है।

No. Salection Process
1. RRC Southern Railway Vacancy 2024 Salection Process 10वीं और आईटीआई के मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
2. मेरिट लिस्ट में सलेक्ट होने के बाद सभी उम्मीदवार का दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जायेगा।
3. दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद सलेक्ट उम्मीदवार को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा,
4. इन चरणों का पालन करते हुए सभी उम्मीदवार RRC Southern Railway Vacancy Saletion Process 2024 क्लियर कर सकेंगे।
5. अधिक जानकारी के लिए RRC Southern Railway Notification 2024 चेक करे।

Application Fee For RRC Southern Railway Vacancy 2024 

RRC Southern Railway Vacancy Form Online करने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकेंगे, RRC Southern Railway Vacancy Application Fee 2024 के बारे में जानने के लिए निचे तालिका चेक कर सकते है।

No. Category Fee Mode
1. GEN 100/-Rs
2. OBC 100/-Rs
3. SC 0/-Rs
4. ST 0/-Rs
5. EWS 100/-Rs

RRC Southern Bharti 2024 Apply Online

RRC Southern Railway Bharti 2024 Form भरने के लिए अभ्यार्थी निचे बताये नियमो का पालन कर सकते है। और सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील करे सकेंगे।

  • RRC Southern Railway Vacancy Form 2024 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://sr.indianrailways.gov.in पर जाये, या फिर निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने इस प्रकार पेज आ जायेगा।
  • अब यहाँ पर आपको अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर ऐसा पेज आ जायेगा।
  • अब यहाँ पर आपको रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको यूनिट का सलेक्शन सही सही कर लेना है।
  • इसके बाद Procees To Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सभी टर्म को मानते हुए क्लिक हियर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर देना है।
  • अब मागि जा रही समस्त जानकारी सही सही दर्ज कर देना है,
  • इसके बाद प्रोसीड To नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको परसनल डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, दस्तावेज सिग्नेचर आदि जानकारी सही सही दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद केटेगरी वाइज पेमेंट को पूरा कर लेना है।
  • इस प्रकार सभी उम्मीदवार सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top