Bihar STET Notification 2024: आवेदन प्रोसेस परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क आदि जानकारी यहाँ चेक करे।

Bihar STET Notification 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, हालही में विभाग की तरफ से Bihar STET Notification जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन पूरा कर सकेंगे, बिहार एसटेट आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध कर दिया गया है, जिसका प्रयोग करके सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पूर्ण कर सकेंगे, Bihar STET Notification के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया है, फॉर्म भरने के पश्च्यात सभी उम्मीदवार Paper I और Paper II के लिए परीक्षा दे सकेंगे, Bihar STET Notification से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Bihar STET Notification 2024

बिहार एसटेट नोटिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsebstet.com/ पर शुरू कर दी गई है, सभी उमीदवार अपना अपना आवेदन 14 दिसंबर 2024 से कर सकेंगे तथा इसके साथ साथ इस भर्ती की आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2024 निर्धारित किया गया है, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, Bihar STET Notification 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन शुल्क, दस्तावेज , शैक्षिक योग्यता, परीक्षा तिथि आदि जानकारी इस लेख में उपलब्ध तो कृपया इस लेख को ध्यान दे ।

Bihar STET 2024 Notification-Overview

Name Of Department Bihar School Examination Board
Name Of Article Bihar STET Notification 2024
Name Of Exam Bihar STET
Application Start Date 14-12-2023
Application Last Date 02-01-2024
Application Mode Online Mode
Year 2023-24
State Bihar
Category Notification
Official Website https://www.bsebstet.com/

Eligibility Criteria Of Bihar STET Notification

बिहार एसटेट नोटिफिकेशन भर्ती 2024 के लिए केवल पात्र अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते है निचे तालिका में Bihar STET Notification Eligibility Criteria 2024 के बारे में चेक कर सकते है।

No. Eligibilty Criteria
1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूजीसी यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री के साथ 2 साल की बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। (Paper l)
2. या फिर 4 ईयर की बीए साइंस बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। (Paper I)
3. उम्मीदवार के पास किसी भी सम्बंधित सब्जेक्ट में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। (Paper II)
4. या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त यूजीसी यूनिवर्सिटी से 2 ईयर की बीएड की डिग्री होनी अनिवार्य है। (Paper II)
5 अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच करे।

Bihar STET Exam Date 2024

बिहार एसटेट फॉर्म भरने के बाद सभी अभ्यार्थी यह जानना चाहते होंगे, Bihar STET Exam Date 2024 क्या है। तो आपके जानकारी के लिए बता दे, Bihar STET Exam Date 2024 के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट विभाग के तरफ से जारी नहीं किया गया है, यदि हम मिडिया रिपोर्ट की माने तो Bihar STET Exam 2024 अप्रैल मई के महीने में कंडक्ट कराये जा सकते है, हलाकि अभी तक इसका कोई अधिकारी पुस्टि नहीं की गई है अधिक जानकारी के लिए छात्र cmhelp.in विजिट करे या फिर नोटिफकेशन चेक करे।

Important Date For Bihar STET 2024

बिहार एसटेट भर्ती 2023 हेतु डेट चेक करने के लिए अभ्यार्थी निचे तालिका चेक कर सकते है।

No. Process Date
1. Bihar STET Application Start Date 14-12-2023
2. Bihar STET Application Last Date 2024 02-01-2024
3. Bihar STET Pay Exam Fee Last Date 2024 02-01-2024
4. Bihar STET Exam Date 2024 Update Soon
5. Bihar STET Admit कार्ड Date 2024 Before Exam

Bihar STET Application Fee 2024

बिहार एसटेट 2024 फॉर्म भरने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकेंगे। निचे तालिका में Bihar STET Application Fee 2024 चेक कर सकते है।

No. Category Fee Mode
1. Gen 960/-Rs Debit Card Credit Card Net Bnaking
2. OBC 960/-Rs
3. EWS 960/-Rs
4. SC 760/-Rs
5. ST 760/-Rs
6. PH 760/-Rs

Bihar STET Application Fee Both Paper 2024

बिहार एसटेट भर्ती 2024 Paper I Paper II फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन फी निचे तालिका में चेक कर सकते है।

No. Category Fee Mode
1. Gen 1440/-Rs Debit Card Credit Card Net Bnaking
2. OBC 1440/-Rs
3. EWS 1440/-Rs
4. SC 1140/-Rs
5. ST 1140/-Rs
6. PH 1140/-Rs

Bihar STET Online Form Filling Process

बिहार एसटेट भर्ती 2024 फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी निचे बताये नियमो का पालन कर सकते है, और सफलतापूर्वक अपने फॉर्म को फील कर सकेंगे।

  • सबसे पहले Bihar STET Form 2024 भरने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsebstet.com/ पर विजिट करे,
  • होम पेज पर आने के बाद आपके सामने इस प्रकार पेज आ जायेगा।
  • यहाँ आपको BSSTET 2024 Form वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा।
  • जहाँ पर अपनी परशनल डिटेल्स सही सही दर्ज कर देना है,
  • इसके save&next पर क्लिक करे।
  • अब आप फिर एक नए पेज पर आ जायेगे।
  • जहाँ पर आपको अपने शैक्षिक योग्यता के बारे में सभी जानकारी सही सही दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद फिर save&next पर क्लिक करे और नए पेज पर आ जाये।
  • अब यहाँ आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे,
  • इसके बाद फॉर्म को पुनः चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे और फॉर्म का प्रिंटआउट लें ले।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top