Delhi Judicial Services Recruitment 2023: दिल्ली जुडीशियल सर्विसेज आवेदन तिथि , आवेदन प्रोसेस , फीस सैलरी यहाँ चेक करे।

Delhi Judicial Services Recruitment 2023: दिल्ली जुडिशल सर्विस भर्ती 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही ने Delhi Judicial Services Recruitment 2023 आवेदन  करने के लिए आधिकारिक पोर्टल ओपन कर दिया गया है, विद्यार्थी निचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से Delhi Judicial Services Bharti 2023 के लिए आवेदन पूर्ण कर सकते है। Delhi Judicial Services Bharti 2023 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर आ चूका है। इच्छुक उमीदवार बताये नियमो का पालन करे और अपना फॉर्म सफलता पूर्वक पूर्ण करे। तो कृपया इस लेख को ध्यान दे।

Delhi Judicial Services Recruitment 2023

दिल्ली जुडीशियल सर्विसेज भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। विद्यार्थी 7 नवंबर 2023 से 22 नवंबर 2023 तक अपना फॉर्म फील कर सकते है। इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है की Delhi Judicial Services Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे। और कौन कौन से विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क क्या है। सलेक्शन प्रोसेस कैसे होगा, सैलरी क्या है जैसी समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, Delhi Judicial Services Bharti 2023 आवेदन करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दी गयी है, छात्र निचे बताये नियमो का पालन करते हुए। Delhi Judicial Services Bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते है, Delhi Judicial Services Bharti 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े,

Delhi Judicial Services Vacancy 2023-Overview

Name Of Department High Court Of Delhi  
Name Of Post Delhi Judicial Services
Name Of Article Delhi Judicial Services Recruitment 2023
Total Post 53
Application Form Start Date 7-11-2023
Application Form Last Date 22-11-2023
Mode Of Application Online Mode
Location India
Category Recruitment
Official Website https://delhihighcourt.nic.in/

EligibilIty Criteria For Delhi Judicial Services Vacancy 2023

दिल्ली जुडीशियल सर्विस भर्ती के लिए आवेदन केवल पात्र छात्र कर सकते है। Delhi Judicial Services Recruitment एलिजिबिलिटी Criteria 2023 के विषय में जानने हेतु निचे तालिका चेक करे।

No Eligibility Criteria 
1. देश के मूल निवासी Delhi Judicial Services Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।
2. Delhi Judicial Services Bharti आवेदन करने के लिए किसी भी संस्था से LLB पास होना अनिवार्य है। 
3. Delhi Judicial Services Bharti 2023 के लिए उम्र सिमा 32 वर्ष निर्धारित किया गया है।
4. अधिक जानकारी के लिए Delhi Judicial Services Notification 2023 अवश्य चेक करे।

Delhi Judicial Services Vacancy Details 2023 

Judicial Service (Fresh)

No. Category Total Post
1. Genral 28
2. SC 2
3. ST 14

Judicial Service (Anticipated)

No. Category Total Post
1. Genral 6
2. SC 3
3. ST 0

Delhi Judicial Services Bharti Salection Process 2023

दिल्ली जुडीशियल सर्विस भर्ती 2023 सलेक्शन पाने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा। विद्यार्थी निचे तालिका में Delhi Judicial Services Bharti Salection Process 2023 के विषय में चेक कर सकते है।

No. Salection Process
1. Delhi Judicial Services Bharti 2023 Salection पाने के लिए सबसे पहले स्क्रीनिंग और क्वालीफाइंग नेचर परीक्षा में भाग लेना होगा, और इस परीक्षा में 5-5 अलग अलग सब्जेक्ट से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेगे।
2. इस परीक्षा में सलेक्शन के बाद mains exam में भाग लेना होगा। mains में कुल 4 पेपर 200 नंबर के पूछे जायेगे।
3. मैन्स परीक्षा में सलेक्शन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू में भाग लेना होगा। यहाँ सलेक्शन के बाद विद्यार्थी सफलतापूर्वक दिल्ली जुडीशियल सर्विस भर्ती में सलेक्शन प्राप्त करे सकेंगे,
4. अधिक जानकारी के लिए Delhi Judicial Services Bharti 2023 नोटिफिकेशन की जाँच करे।

Delhi Judicial Services Bharti Important Date

दिल्ली जुडीशियल सर्विसेज भर्ती 2023 परीक्षा कब शुरू होगा आदि महत्वपूर्ण डेट के लिए निचे  तालिका पर नजर डालें,

No Process Date
1. Application Start Date 7-11-2023
2. Last Date Apply Online 22-11-2023
3. Last Date Fee Payment 22-11-2023
4. Admit Card Before Exam
5. Pre Exam Date 10th December 2023

Delhi Judicial Services Bharti Fee 2023

दिल्ली जुडीशियल सर्विस भर्ती आवेदन करने के लिए विभाग के तरफ से शुल्क निर्धारित किया जा चूका है, छात्र जिसे ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकेंगे, Delhi Judicial Services Bharti Fee 2023 के बारे में जानने हेतु तालिका को चेक करे।

No. Category Payment Mode
1. General 1000/- Debi Card Credit Card Netbanking OR Code
2. SC 200/-
3. ST 200/-

How To Apply Delhi Judicial Services Recruitment 2023

Delhi Judicial Services Bharti 2023 फॉर्म भरने हेतु छात्र निचे बताये नियमो का पालन कर सकते है।

  • Delhi Judicial Services Recruitment 2023 फॉर्म भरने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://examinationservices.nic.in पर जाये।
  • होम पेज पर आने के बाद New रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर देना है, जिसे निचे चेक कर सकते है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा। जो इस प्रकार होगा।
  • अब यहाँ पर सभी नियम शर्त पूरा ध्यान से पढ़े, और फिर स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये, निचे कुछ ऐसा दिखाई देगा।
  • अब यहाँ बॉक्स पर क्लिक करते हुए click here To proceed पर क्लिक कर दें। फिर आप एक नए पेज पर आ जायेगे।
  • यह पर मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे- कंडीडेट नाम, पिता नाम, माता नाम आदि जानकारी सही सही दर्ज कर देना है।
  • फिर स्क्रीन स्क्रॉल करते हुए निचे आने पर कुछ ऐसा इंटर पेस आएगा, जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर पासवर्ड क्रिएट करने के बाद कैप्चा फील करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप एक नए पेज पर आ जायेगे जो इस प्रकार होगा,
  • यदि आपके फॉर्म कोई गलती है तो edit Register Form पर क्लिक करे अन्यथा i agree बॉक्स पर क्लिक करते हुए Submit And Send OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब फिर आप एक नए पेज पर आ जायेगे जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर अपना ओटीपी फील करते हुए Submit Registration Form पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और इस प्रकार पेज आ जायेगा।
  • इसके बाद वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करके ईमेल सबसे पहले वेरीफाई करे अन्यथा फॉर्म भरने में समस्या होगी अधिक जानकारी के लिए निचे इमेज चेक करे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसी पेज पर कम्पलीट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर री डायरेक्ट हो जायेगे जो इस प्रकार होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उप्पर इमेज दिखाई दे रहे सभी डिटेल को भरना होगा।
  • आप स्क्रीन स्क्रॉल करते हुए निचे आये और पर्सनल डिटेल पर क्लिक करे जिसे निचे इमेज में देख सकते है।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज आ जायेगे, जो इस प्रकार होगा।
  • अब यहाँ पर समस्त पूछी जा रही जानकारी सही सही दर्ज कर देना है।
  • फिर स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आने पर एक ऐसा इंटर फेस आ जायेगा।
  • यहाँ कैप्चा फील करते हुए SAVE & Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नए पेज पर आ जायेगे जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ आपके पास आधार है ऐसा पूछा जा रहे है yas पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद ऐसा नया पेज आ जायेगा ,
  • अब यहाँ पर आधार डिटेल सही सही दर्ज करे।
  • फिर बॉक्स पर क्लिक करे और कैप्चा फील करके submit&next पर क्लिक करे जिसे निचे चेक कर सकते है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ सभी डिटेल भरते हुए कैप्चा फील करे और submit&next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • अब अपना एजुकेशन क्वालिफिकेशन सही सही दर्ज करे।
  • फिर कैप्चा फील करके अगले पेज पर आ जायेगे जो इस प्रकार होगा।
  • अडिशनल डिटेल में मांगी जा रही समस्त जानकारी सही सही दर्ज करे।
  • फिर कैप्चा फील करे और save&next पर क्लिक करके अगले पेज पर आये जो इस प्रकार होगा,
  • यहाँ आप एम्प्लाइज डिटेल भरते हुए कैप्चा फील करके एक नए पेज पर आये जो इस प्रकार होगा।
  • आपको कैप्चर फोटग्राफ पर क्लिक करके फोटो अपलोड करना होगा फिर save$next पर क्लिक करे जो इस प्रकार होगा।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है और आपका फॉर्म पूर्ण हो जायेगा।
CMHELP.IN
IMPORTANTLINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top