IERT Entrance Exam 2024: आवेदन प्रोसेस,परीक्षा तिथि आवेदन तिथि , अंतिम तिथि आदि जानकरी यहाँ चेक करे।

IERT Entrance Exam 2024 आवेदन तिथि का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है क्योकि हालही में विभाग के तरफ से IERT Entrance Exam के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया गया है, सभी उम्मीदवार बिना देरी किये अपने अपने फॉर्म को ऑनलाइन फील कर सकते है। IERT Entrance Exam आवेदन करने हेतु निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कर दिया गया है जिसका प्रयोग करते हुए सभी उम्मीदवार सफलतापूर्वक अपने फॉर्म को फील कर सकेंगे, फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया जा चूका है, तो कृपया IERT Entrance Exam से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े।

IERT Entrance Exam 2024

आईईआरटी एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iert.ac.in/ पर शुरू की गई है, सभी उम्मीदवार 15 दिसंबर 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक अपना अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से फील कर सकेंगे, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, IERT Entrance Exam 2024 के लिए फॉर्म कैसे अप्लाई करे। इसके साथ साथ IERT एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से अभ्यार्थी पात्र है, आवेदन तिथि, सलेक्शन प्रोसेस , परीक्षा तिथि , दस्तावेज आवेदन शुल्क , जैसी समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, तो कृपया इस लेख को ध्यान दे।

IERT Entrance Exam Registration Form 2023-24-Overview

Name Of Article IERT Entrance Exam 2024
Name Of Department Institute Of Engineering And Rural Technology
Name Of Exam IERT Entrance Exam
Application Start Date 15-12-2023
Application Last Date 30-4-2024
Application Mode Online Mode
Year 2023-24
Location India
Category Entrance Exam
Official Website https://www.iert.ac.in/

Eligibility Criteria For IERT Entrance Exam 2024 

IERT एंट्रेंस एग्जाम 2023-24 के लिए केवल पात्र अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते है, निचे तालिका में IERT Entrance Exam Eligibility Criteria 2024 के बारे में चेक कर सकते है।

No. Eligibility Criteria
1. देश के मूल निवासी IERT Entrance Exam के लिए आवेदन कर सकते है।
2. उम्मीदवार के पास IERT Entrance Exam Form भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से साइंस मैथ पास होना अनिवार्य है,
3. 10 वीं -12 वीं पास छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
4. IERT Entrance Exam फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की उम्र सिमा 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
5. ध्यान रहे IERT Entrance Exam के लिए निम्न पदों पर भिन्न भिन्न क्राइटेरिया निर्धारित किये गए है।
6. अधिक जानकारी के लिए IERT Entrance Exam Notification 2024 चेक करे।

IERT Entrance Exam Important Date 2024

आईईआरटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानने के लिए कृपया दिए गए तालिका को चेक करे और IERT Entrance Exam Important Date 2024 के बारे में जाने,

No. Process Date
1. IERT Entrance Exam Form Apply Date 2024 15-12-2023
2. IERT Entrance Exam Form Apply Last Date 2024 30-04-2024
3. IERT Entrance Exam Last Date Pay Exam Fee 30-02-2024
4. IERT Entrance Exam Correction Last Date 2024 1-2 May 2024
5. IERT Entrance Exam Date 2024 11-14 June 2024
6. IERT Entrance Exam Admit Card Date 2024 Before Exam

IERT Entrance Exam Application Fee 2024

आईईआरटी एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते है, IERT Entrance Exam Application Fee 2024 के बारे में जानने हेतु निचे तालिका चेक करे।

No. Category Fee Mode
1. Gen 1350/-Rs Debit Card Credit Card Net Bnaking Only
2. OBC 1350/-Rs
3. EWS 1350/-Rs
4. SC 1350/-Rs
5. ST 1350/-Rs

IERT Admission 2024 Online Form Apply Process

IERT Entrance एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी निचे बताये जा रहे सभी नियमो का पालन करते हुए सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है,

  • IERT एडमिशन 2024 Online Form 2024 भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://iertonline.in/पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके सामने इस प्रकार पेज आ जायेगा।
  • यहाँ आपको IERT Entrance Exam Notification 2024 पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर आपको सभी इंस्टूरक्शन को सही सही पढ़ लेना है इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद मांगी जा रही समस्त डिटेल्स देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के सहयता से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार पेज आएगा।
  • यहाँ आपको इन 5 स्टेप को फील करना होगा इसके बाद पेमेंट पूरा करना होगा।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक फील हो जायेगा इसका प्रिंट अपने पास लें लें।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top