JEE Main Cut-off 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद केटेगरी वाइज फाइनल कट-ऑफ़ यहाँ चेक करे?

जेई मैन्स रिजल्ट जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी JEE Main Cut-off 2024 के बारे में अवश्य जानना चाहते होंगे, तो अब सभी छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योकि नेशनल टेस्ट एजेंसी (nta) के तरफ से JEE Main Cut-off 2024 रिलीज़ कर दिया गया है, अब सभी कंडीडेट इस लेख में केटेगरी वाइज कट ऑफ़ चेक कर सकते है, और यहाँ से पता कर सकेंगे, कितने परसेंटाइल पर कौन से कॉलेज दिए जायेगे, सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, बता दे जेई मैन्स सेशन 2 परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। हलाकि एनटीए ने 24 तारीख को मध्य राति सभी उम्मीदवार का रिजल्ट जारी कर दिया था, इसके साथ साथ सभी का फाइनल कट ऑफ़ भी जारी किया जा चूका है, जिसके बारे में इस लेख में पढ़ सकते है, तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

JEE Main Cut-off 2024

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मैन्स परीक्षा के लिए कुल 1067957 छात्रों ने भाग लिया था जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है, यदि आपने अभी तक अपना रिजल्ट डाउनलोड नहीं किया है। तो निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ साथ एनटीए के तरफ से फाइनल कट ऑफ़ भी जारी किया जा चुका है, जेई मैन्स सेशन 2 ऑफिसियल कट ऑफ़ jeemain.nta.ac.in पर रिलीज़ किया गया है, इस लेख में बताया गया है, JEE Main Cut-off 2024 कैसे डाउनलोड करे और इस बार के रिजल्ट में कौन छात्रों ने अच्छे स्कोर किये है, तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़े।

JEE Main Final Cut-off 2024-Overview

Name Of Post JEE Main Cut-off 2024
Exam Name JEE Main Session 2
Result Date 24-04-2024
Total Student 1067957
Cut-Of Status Release
Year 2024
Download Mode Online
Category Cut-of
Location India
Official Website jeemain.nta.ac.in

Jee Main session 2024 cut off pdf

जेई मैन्स सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के बाद काफी छात्र Jee main session 2024 cut off pdf Download करना चाहते है। जिसका प्रोसेस इस लेख में बताया गया है, इसके साथ साथ सेशन 2 रिजल्ट आने के बाद टोटल 33 ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया हुआ है। यदि हम सेशन 1 व सेशन 2 दोनों की बात करे तो, कुल 56 ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 13 संख्या ज्यादा है, तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, इस बार Jee main session 2024 cut off हाई जा सकता है, निचे केटेगरी वाइज कट ऑफ़ बताया गया है, फाइनल कट ऑफ़ पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के विधि के बारे में भी बताया गया है। कृपया इसे पूरा पढ़े।

Category & Gender Wise Condidate Appeared in Session 2 (April 2024)

केटेगरी वाइज और जेंडर वाइज जितने भी छात्रों ने सेशन 2 के लिए परीक्षा दिया था, उनकी सूचि निचे दी गई है। कृपया इसे ध्यान दे।

Appeared in Session 2 (Category wise)

No. Category Total Student
1. GEN 377921
2. OBC-NCL 416440
3. SC 103422
4. ST 35711
5. Gen-EWS 134465

Appeared in Session 2 (Gender wise)

No. Gender Total Student
1. Female 329600
2. Male 738351
3. Third Gender 8

Jee Main Category Wise Cut Of 2024-

जेई मैन केटेगरी वाइज कट ऑफ़ के बारे में जानने हेतु कृपया निचे तालिका को चेक करे।

No. Category Cut-Off Total Condidate
1. UR 93.2362181 97351
2. UR-PwD 0.0018700 3973
3. EWS 81.3266412 25029
4. OBC 79.6757881 67570
5. SC 60.0923182 37581
6. ST 46.6975840 18780

How To Download JEE Main Cut-off 2024 Pdf

जेई मैं कट ऑफ़ पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी कृपया निचे के स्टेप पालन करे, और सफलतापूर्वक JEE Main Cut-off 2024 Download करे।

  • JEE Main Cut-off Pdf Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर विजिट करे
  • होम पेज पर आने के बाद ऐसा पेज आ जायेगा।
  • अब यहाँ पर  JEE (Main) – 2024 : Declaration of the Result/NTA Scores for the Joint Entrance Examination of Paper 1 (B.E. / B.Tech.) – reg पर क्लिक करे।
  • इसके बाद फिर एक नया पेज आ जायेगा।
  • इस पेज में सभी जानकारी चेक कर सकते है। चाहे वह कट ऑफ़ रिलेटेड हो या फिर अन्य जानकारी।
  • इस प्रकार विद्यार्थी अपना कट ऑफ़ पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकेंगे।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Download Jee Main Cut Of Pdf Click Here
Download Result Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top