MPHC Civil Judge Recruitment 2023: आवेदन प्रोसेस,आवेदन तिथि, अंतिम तिथि, सलेक्शन प्रोसेस आदि जानकारी यहाँ चेक करे?

MPHC Civil Judge Recruitment 2023 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में MPHC Civil Judge Bharti 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है जिसके लिए सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपना अपना आवेदन पूरा कर सकते है, MPHC Civil Judge Bharti 2023 के लिए कुल 199 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकेंगे। MPHC Civil Judge Vacancy 2023 आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध कर दिया गया है, जिसका प्रयोग करके सभी अभ्यार्थी अपना आवेदन पूरा कर सकते है। MPHC Civil Judge Recruitment से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े।

MPHC Civil Judge Recruitment 2023

एमपी एचसी सिविल जज भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट mphc.gov.in पर शुरू कर दिया गया है, सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 17 नवंबर 2023 से लेकर 18 दिसंबर 2023 तक पूरा कर सकेंगे इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, MPHC Civil Judge Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे और इस भर्ती के लिए कौन कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन शुल्क क्या है, सलेक्शन प्रोसेस, दस्तावेज सम्बंधित जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, तो कृपया इस लेख को ध्यान दे।

MPHC Civil Judge Bharti 2023-Overview

Name Of Article MPHC Civil Judge Recruitment 2023
Name OF Post MPHC Civil Judge
Name OF Deparment Master of Primary Health Care
No OF Post 199
Application Date 19-11-2023
Application Last Date 18-12-2023
Application Mode Online Mode
Location India
Category Recruitment
Official Website mphc.gov.in

Eligibility Criteria For MPHC Civil Judge Bharti 2023

MPHC सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन केवल पात्र अभ्यार्थी ही कर सकते है, निचे तालिका में MPHC Civil Judge Eligibility Criteria 2023 चेक कर सकते है,

No. Eligibility Criteria
1. देश के मूल निवासी MPHC Civil Judge भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है,
2. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से LLB की बैचलर की डिग्री होनी अनिवार्य है।
3. MPHC Civil Judge भर्ती हेतु उम्र सिमा 21-35 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसमे कुछ छूट भी दी गई है,
4. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल MPHC Civil Judge Notification 2023 चेक करे।

MPHC Civil Judge Vacancy Details 2023

MPHC Civil जज वेकन्सी डिटेल्स के बारे में जानने हेतु निचे तालिका पर नजर डालें।

No. Category Current 2022 Backlog
1. Gen 31 17
2. OBC 09 01
3. EWS 0 0
4. SC 09 11
5. ST 12 109

MPHC Civil Judge Application Fee 2023

MPHC Civil जज फॉर्म भरने हेतु विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है जिसे अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते है, निचे तालिका में MPHC Civil Judge Application Fee 2023 के बारे में चेक कर सकते है,

No. Category Fee Mode
1. Gen 977.02 Debit Card, Credit Card, Net Banking
2. OBC 577.02
4. SC 577.02
5. ST 577.02

Important Date For MPHC Civil Judge Bharti 2023

MPHC सिविल जज आवेदन तिथि या फिर अन्य तिथि के बारे में जानने हेतु कृपया तालिका पर ध्यान दे।

No. Process Date
1. MPHC Civil Judge Application Start Date 17-11-2023
2. MPHC Civil Judge Application Last Date 18-12-2023
3. MPHC Civil Judge Exam Fee Last Date 18-12-2023
4. MPHC Civil Judge Correction Date 22-24 DEC
5. MPHC Civil Judge Pre Exam Date 2023 14-01-2024
6. MPHC Civil Judge Mains Exam Date 2023 30-31 March 2024

How To Apply For MPHC Civil Judge 2023

MPHC Civil Judge फॉर्म भरने हेतु अभ्यार्थी निचे बताये नियमो का पालन कर सकते है।

  • MPHC Civil Judge Form 2023 भंरने के लिए सबसे पहले निचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ पर मांगी जा रही समस्त जानकारी सही सही दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद कैप्चा फील करे और I Agree पर क्लिक करके Reverify करे।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा यहाँ आपको go to Application पर क्लिक कर देना है,
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको आने पर्सनल डिटेल्स की जानकारी सही सही दर्ज कर देना है,
  • इसके बाद Save&Next पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा।
  • अब यहाँ  पर अपने एजुकेशन डिटेल को सही सही दर्ज करे इसके बाद save&next पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने इस प्रकार एक नया पेज आ जायेगा।
  • यहाँ पर अपने एक्सपरिमेंट के बारे जानकारी दे इसके बाद save&next पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार होगा,
  • यहाँ पर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है इसके बाद प्रीव्यू पर क्लिक करके फॉर्म को पुनः जाँच ले।
  • सब कुछ सही के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद पेमेंट का विकल्प आ जायेगा जिसे केटेगरी वाइज पे करे।
  • अब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक हो जायेगा एप्लीकेशन नंबर के सहायता से इस चेक कर सकते है,
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Registration | Login
Download Notification Click Here
official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top