Punjab Police Constable Bharti 2024: 1746 पदों पर नोटिफिकेशन,आवेदन प्रोसेस,आवेदन तिथि,अंतिम तिथि, सलेक्शन प्रोसेस, आदि जानकारी यहाँ चेक करे?

Punjab Police Constable Bharti 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में पंजाब सरकार की तरफ से Punjab Police Constable पदों पर एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है, Punjab Police Constable Recruitment 2024 के लिए कुल 1746 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकेंगे, इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु, निचे डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है, लिंक का प्रयोग करते हुए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकेंगे। Punjab Police Constable Vacancy 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की लिए कृपया इस  लेख को ध्यान से पढ़े।

Punjab Police Constable Bharti 2024

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर शुरू किया जा रहा है, इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 14 मार्च 2024 से कर सकेंगे, और इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 निर्धारित किया गया है, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, Punjab Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क, दस्तावेज, उम्र सिमा, सैलरी, आदि जानकारी उपलब्ध है, तो कृपया इस लेख पढ़ना जारी रखे।

Punjab Police Constable Recruitment 2024 Pdf-Overview

Name Of Article Punjab Police Constable Bharti 2024
Name Of Post Punjab Police Constable
Name Of Department

Punjab Police, India

No Of Vacancies 1746
Application Date 14-03-2024
Application Last Date 04-04-2024
Application Mode Online Mode
Location Punjab(India)
Category Recruitment
Official Website https://www.punjabpolice.gov.in/

Eligibility Criteria Punjab Police Constable Recruitment 2024 

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन केवल पात्र अभ्यार्थी ही कर सकते है, यदि आप Punjab Police Constable Recruitment Eligibility Criteria 2024  के बारे में जानना चाहते है, तो कृपया निचे तालिका चेक करे।

No. Eligibility Criteria
1. Punjab Police Constable Vacancy 2024 के लिए आवेदन केवल देश के मूल निवासी ही कर सकते है।
2. इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को देश के किसी भी संस्था से 10वीं 12वीं पास होना अनिवार्य है। (10th Matric Level In Pinjabi Subject In Class)
3. पंजाब पुलिस कांस्टेबल के लिए उम्र सिमा 18-28 वर्ष निर्धारित किया गया है।
4. अधिक जानकारी के लिए Punjab Police Constable Notification 2024 चेक करे।

Salection Process For Punjab Police Constable Recruitment 2024 

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती सलेक्शन पाने हतु उम्मीदवार को निम्न चरणों का पालन करना होगा, निचे तालिका में Punjab Police Constable Salection Process 2024 चेक कर सकते है।

No. Salection Process
1. Punjab Police Constable सलेक्शन पाने हेतु सर्वप्रथम सभी उम्मीदवार को CBT-1 Computer Based Test में भाग लेना होगा।
2. CBT-1 क्वालीफाई करने के बाद Physical Screening Test (PST) And Physical Measurement Test (pmt) में भाग लेना होगा
3. PST-PMT क्वालीफाई करने के बाद दस्तावेज वेरिफकशन (Document Verification) किया जायेगा।
4. इन चरणों का पालन करने के बाद सभी उम्मीदवार Punjab Police Constable में सलेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।
5. अधिक जानकारी के लिए Punjab Police Constable Notification 2024 चेक करे।

Punjab Police Constable Physical Screening Test (PST) And Physical Measurement Test (pmt)

फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (pmt) के बारे में निचे के इमेज चेक करे।

Punjab Police Constable Recruitment 2024 Application Fee

पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल फॉर्म भरने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते है, यदि आप भी Punjab Police Constable Recruitment 2024 Application Fee 2024 के बारे में जानना चाहते है, तो इसके लिए निचे तालिका चेक करे।

No. Category Fee Mode
1. GEN 1150/-Rs Debit Card Credit Card Net Banking
2. OBC 650/-Rs
3. SC 650/-Rs
4. ST 650/-Rs
5. EWS 650/-Rs

Vacancy Details For Punjab Police Constable Recruitment 2024 

Punjab Police Constable वचनस्य डिटेल्स के बारे में जानने हेतु निचे इमेज चेक करे।

Punjab Police Constable Bharti Salary 2024

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती सलेक्शन पाने के बाद सभी उम्मीदवार को Government Notification No. FD-FP-10MISC/87/2020-2FP1 dated 29.12.2020 के अनुसार पेमेंट किया जायेगा जिसे निचे तालिका चेक कर सकते है।

No. Pay Level Salary
1. 7th 19900

Important Date For Punjab Police Constable Recruitment 2024 

Punjab Police Constable डेट से सम्बंधित जानकारी के लिए कृपया निचे तालिका चेक करे।

No. Process Date
1. Punjab Police Constable Application Start Date 14-03-2024
2. Punjab Police Constable Application Last Date 04-04-2024
3. Punjab Police Constable Pay Exam Fee Last Date 04-04-2024
4. Punjab Police Constable Exam Date Update Soon
5. Punjab Police Constable Admit Card Date Before Exam

Punjab Police Constable Vacancy 2024 Apply Online

Punjab Police Constable Recruitment 2024 Form Online करने के लिए अभ्यार्थी निचे बताये नियमो का पालन कर सकते है, और सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है।

  • Punjab Police Constable Recruitment Form Online करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://iur.ls/punjabpolicerecruitment2024 पर विजिट करे यहाँ फिर निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • अब स्क्रीन स्क्रॉल करके निचे आये और 15 डिस्ट्रिक्ट विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म भरने की समस्त डिटेल्स खुलकर आ जाएगी.
  • जहा आपको मांगी जा रही सभी जानकारी जैसे, पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, फोटोग्राफ, सिग्नेचर अपलोड करे।
  • इसके बाद केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे। और फॉर्म को रिव्यु करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
  • इस प्रकार सभी उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online  Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top