SPMCIL Recruitment 2024: 96 पदों पर नोटिफिकेशन जारी इच्छुक उम्मीदवार यहाँ से करे आवेदन?

एसपीएमसीआईएल भर्ती 2024 के लिए विगत 15 मार्च 2024 को कुल 96 पदों की भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी एक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं, तो SPMCIL Recruitment 2024  Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संबंध में अपना पंजीकरण करके भर्ती प्रक्रिया में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। आप भी अपना ऑनलाइन पंजीकृत प्रक्रिया को 15 अप्रैल 2024 तक अंतिम रूप से कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया संबंध में विस्तार से जानकारी पाने हेतु इस आर्टिकल में आप लास्ट तक आएं। तथा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://spphyderabad.spmcil.com का रुख करें।

SPMCIL Recruitment 2024 

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद के द्वारा पात्र और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं अगर आप भी एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2024 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आगामी 15 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन करना सुनिश्चित कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट https://spphyderabad.spmcil.com का रुख करना होगा जहां पर आपको SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संबंध में नोटिफिकेशन जानकारी आवेदन तिथियां रिक्ति विवरण पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया जैसी जानकारियां शामिल रहेंगी। इस संबंध में शेष अन्य जानकारियां पाने के लिए आप हमारे साथ इस लेख में लास्ट तक बने रहें।

SPMCIL Bharti 2024 Overview

Authority Security Printing and minting Corporation of India Ltd
Category Sarkari Naukri
Total Vacancies 96
Post name Supervisor junior technician junior office assistant and fireman
Application duration 15 March 2024 to 15 April 2024
Selection Process Written exam

Skill exam

Documents verification

Medical Examination

Website https://spphyderabad.spmcil.com

Security Printing Press Hyderabad Bharti 2024

सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संबंध में एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया गया है जिसमें आप 15 मार्च 2024 से लेकर 15 अप्रैल 2024 तक अंतिम रूप से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

बता दें कि Security Printing Press Hyderabad Bharti 2024 के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा रिक्तियों का विवरण आदि को हमने इस लेख में समाहित किया है लिहाजा आपको यह लेख अच्छी प्रकार से पढ़ना चाहिए ताकि आप इस भर्ती संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छी प्रकार से प्राप्त कर सकें।

SPMCIL Notification 2024

SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संबंध में अपने आप को सभी नवीनतम घटनाओं से अपडेट रखने के लिए आप नीचे दी गई तालिका की जांच अवश्य करें ताकि आपको SPMCIL Notification 2024 के अंतर्गत जारी की गई तिथियां के बारे में जानकारी हासिल हो सके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक SPMCIL Notification 2024 को 15 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है इसके लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 से ही शुरू कर सकते थे। अपना आवेदन ऑनलाइन रूप से अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 तक जमा कर सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि एसपीएमसीआईएल परीक्षा तिथि मई या जून 2024 के आसपास सामने आ सकती है।

SPMCIL Vacancy 2024

जैसे की आधिकारिक नोटिफिकेशन हमें प्राप्त हो रहा है उसके मुताबिक कुल 96 रिक्तियां विभिन्न संवर्गों जैसे जूनियर टेक्नीशियन जूनियर कार्यालय सहायक फायरमैन और पर्यवेक्षक के तौर पर जारी की गई है। जानकारी में आ रहा है कि जो भी आवेदक परीक्षा में बैठेंगे उनको अधिकतम 150 अंकों के लिए 120 प्रश्न का समावेश किया जाएगा।

आवेदकों का चयन SPMCIL Vacancy 2024 के मुताबिक कंप्यूटर आधारित परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संबंध में पदवाइज रिक्ति विवरण की जानकारी आपको नीचे सारणी के माध्यम से दी जा रही है।

Post Name Supervisor printing Supervisor OL Junior Technician

Print control

Junior Technician

Welding

Fireman Junior Technician electronics instrumentation Junior Technician fitter Lower office assistant Supervisor technical control Total
Total Vacancies 02 01 68 01 01 03 03 12 05 96

SPMCIL Bharti 2024 Application Fee

आपको विदित करवा दें कि एसपीएमसीएल भर्ती 2024 के लिए आपका आवेदन शुल्क आपकी श्रेणी के मुताबिक अलग-अलग रहेगा। SPMCIL Bharti 2024 Application Fee के संदर्भ में संक्षेप में जानकारी आपको नीचे के सारणी के माध्यम से दी जा रही है आपको चाहिए कि SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संदर्भ में एप्लीकेशन फीस जानकारी को अवश्य प्राप्त करें ताकि आपको बाद में कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

एसपीएमसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क किस प्रकार हैं।

  1. सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹600 फीस का प्रावधान SPMCIL Bharti 2024 Application Fee के मुताबिक तय किया गया है।
  2. जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मात्र ₹200 का सामान्य आवेदन शुल्क रखा गया है।
  3. ध्यान रहे कि आपको अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से करना है ऑफलाइन से नहीं।

SPMCIL Bharti 2024 Selection Process

एसपीएमसीआईएल भर्ती 2024 के लिए जिन 96 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उसके अकॉर्डिंग यदि आपने अपना आवेदन पेश किया है लेकिन आपको पता नहीं है कि आपका चयन किस प्रकार से इस भर्ती के लिए होगा, तो यहां पर हम आपको स्पष्ट करवाना चाहेंगे कि SPMCIL Bharti 2024 Selection Process के मुताबिक आपका चयन सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद के लिए निम्न चार चरणों पर डिपेंड करेगा अर्थात सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।

जैसे ही आप SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संदर्भ में लिखित परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं उसके बाद आपको कौशल परीक्षण के दौर से होकर गुजरना होगा। इसके बाद आपको दस्तावेज सत्यापन करवाने होंगे सबसे अंत में SPMCIL Bharti 2024 Selection Process के अंतर्गत चिकित्सा परीक्षण आपको क्वालीफाई करना होगा।

SPMCIL Post Wise Salary 2024

Supervisor printing Supervisor technical control Supervisor OL Junior technician fitter Fireman Junior technician belding Junior technician electronics and instrumentation Junior office assistant Junior technician print and control
Rs. 27600 to Rs 95910 Rs 27600 to Rs 95910 Rs 27600 to Rs 95910 Rs 18780 to Rs 67390 Rs 18780 to Rs 67390 Rs 18780 to Rs 67390 Rs 18780 to Rs 67390 Rs 21540 to Rs 77160 Rs 18780 to Rs 67390

How to Apply for SPMCIL Bharti 2024

  1. सबसे पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://spphyderabad.spmcil.com पर जाएंगे।
  2. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आकर आपको “ऑनलाइन आवेदन पत्र टैब पर क्लिक करके” “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
  3. इसके बाद आपको अपना नाम श्रेणी योग्यता मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियां प्रदान करके अपना पंजीकरण ऑनलाइन रूप से पूरा कर लेना होगा।
  4. इसके बाद आपको SPMCIL Recruitment 2024 Apply Online  for 96 Supervisor, Office Assistant, Jr.Technician and Other Post के संदर्भ में बड़ी सावधानी से अपना आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के मुताबिक करना होगा।
  5. सबसे अंत में आपको निर्धारित प्रारूप में अपना फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी।
  6. सबसे अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करके आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना होगा।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top