SSC GD Constable Bharti 2024: 84866 पदों पर नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि सलेक्शन प्रोसेस चेक करे?

SSC GD Constable Bharti 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, हालही में विभाग की तरफ से 84866 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://ssc.nic.in/ पर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते है। SSC GD Notification 2024 का इंतजार सभी छात्र काफी समय से कर रहे थे। हलाकि अब सभी उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो चूका है निचे डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सभी विद्यार्थी अपना फॉर्म फील कर सकते है। SSC GD Constable Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले उम्मीदवार को निम्न नियमो का पालन करना होगा जिसके विषय में जानने के लिए इस लेख को ध्यान दे।

SSC GD Constable Bharti 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवम्बर से प्रारम्भ किया जायेगा। और छात्र SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन 28 दिसम्बर तक कर सकेंगे। इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है, SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, और कौन कौन से विद्यार्थी SSC GD Constable Bharti के लिए आवेदन कर सकते है, इसके साथ सलेक्शन प्रोसेस, आवश्यक दस्तावेज, महत्वपूर्ण तिथि, एग्जाम डेट आदि सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध है विद्यार्थी निचे नियमो का पालन करते हुए अपना फॉर्म पूर्ण कर सकते है। SSC GD Constable Recruitment 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

SSC GD Constable Recruitment 2024-Overview

Name Of Department Staff Salection Commision
Name Of Post SSC GD Constable
Name Of Article SSC GD Constable Bharti 2024
Total Vacancies 84866
Application Date 24 Of November
Application Last Date 28 Of Desember
Application Mode Online Mode
Location India
Exam Date 20 February To 12 March
Official Website https://ssc.nic.in/

Eligibility Criteria For SSC GD Constable Bharti 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद केवल पात्र छात्र ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। SSC GD Constable Recruitment Eligibility 2024 तालिका में चेक कर सकते है।

No Eligibility Criteria
1. देश के मूल निवासी SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।
2. किसी भी संस्था के 10वीं पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते है।
3. SSC GD Constable Vacancy 2024 के लिए उम्र सिमा 18-23 वर्ष निर्धारित किया गया है।
4. अधिक जानकारी के लिए SSC GD Constable Notification 2024 चेक करे।

SSC GD Constable Bharti Physical Standard 2024

Male-

No Details Category Total SC
1. Hight Genral / OBC / SC 170 cm 162.5
2. Chest Genral / OBC / SC 80-85 76-80 cms
3. Running Genral / OBC / SC 5km In 24 Min 5km In 24 Min

SSC GD Constable Bharti Physical Standard 2024

Female-

No Details Category Total SC
1. Hight Genral / OBC / SC 157 cm 150 cms
2. Chest Genral / OBC / SC NA NA
3. Running Genral / OBC / SC 1.6km In 8.5 Min 1.6km In 8.5 Min

SSC GD Constable Vacancy 2024 Important Date

एसएससी जीडी परीक्षा कब शुरू होगा, रजिस्ट्रेशन डेट, अंतिम तिथि आदि जानकारी निचे तालिका में चेक करे और समस्त डिटेल के बारे में जाने।

No Process Date
1. Application Date 24-11-2023
2. Application Last Date 28-12-2023
3. Last Date For Fees Pay Desember
4. Exam Date 20 February To 12 March
5. Admit Card Before Exam

SSC GD Constable Bharti Appllication Fees 2024

एसएससी जीडी फॉर्म भरने के लिए विभाग द्वारा केटेगरी वाइज पेमेंट निर्धारित किया जा चूका है। निचे तालिका में चेक करते हुए पता लगा सकते है, की आपको आवेदन करने के लिए कितना अमाउंट पे करना होगा और इसका पेमेंट किस माध्यम से कर सकते है।

Fee Details

No Category Fee Mode
1. Gen/OBC/EWS 100Rs/- Debit Card, Credit Card, Net Banking Mode OR Pay Offline Mode.
2. SC/ST Free
3. All Female Free

SSC GD Constable Bharti 2024 Salection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में सलेक्शन पाने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा निचे तालिका में SSC GD Constable Bharti 2024 Salection Process चेक कर सकते है।

No Salection Process
1. SSC GD Constable Bharti Salection पाने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा
2. लिखित परीक्षा में पास होने पर अगला स्टेप फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शारीरिक माप परीक्षण में भाग लेना होगा।
3. इसके बाद आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
4. अगला स्टेप मेडिकल टेस्ट का होगा, इन प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद उम्मीदवार एसएससी जीडी में सलेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।

SSC GD Constable Bharti Exam Patern 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 में सलेक्शन पाने के लिए SSC GD Constable Bharti Exam Patern 2024 का काफी योगदान होता है, यदि आप SSC GD Constable Bharti Exam Patern 2024 के हिसाब से अपनी तैयारी करते है तो निश्चित रूप से इसके सलेक्शन प्राप्त कर सकेंगे, एग्जाम पैटर्न के विषय में जानने के लिए निचे तालिका चेक करे।

चरण(Section) विषय (Subject) टोटल प्रश्न  नंबर(No)  समय(Time) 
सेक्शन A जनरल क्नोलाज और तर्क 20 40 1 घंटे
सेक्शन B सामान्य ज्ञान/जनरल अवेयरनेस 20 40 1 घंटे
सेक्शन C प्रारंभिक गणित 20 40 1 घंटे
सेक्शन D English / Hindi 20 40 1 घंटे

SSC GD Constable Bharti 2024 Form Fil Online

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती फॉर्म भरने के लिए निचे के स्टेप का पालन करे और फॉर्म पूर्ण करे।

  • SSC GD Constable Bharti 2024 फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा। जो इस प्रकार है।
  • अब यहाँ अपना यूजर नाम ( रजिस्ट्रेशन नंबर ) दर्ज करे फिर पासवर्ड डालें इसके बाद कैप्चा फील करते हुए लॉगिन पर क्लिक करे।
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करले।
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा। जहां मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे – पिता नाम , माता नाम, शैक्षिक योग्यता, और डिग्री समस्त डिटेल्स डालें।
  • समस्त जानकारी फील करने के बाद अड्रेस सिग्नेचर के साथ फोटो अपलोड करे।
  • इसके बाद भरी गई समस्त जानकारी को पुनः चेक कर ले।
  • अब आपको केटेगरी नुसार फीस  डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर लेना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और प्रिंट आउट अपने पास रखले,
CMHELP.IN
Important Link
Download Vacancy Details Click Here
Download Exam Date Notice Click Here
Download RTI Reply Of Total Vacancy Click Here
Download RTI Reply To Apply Online Click Here
Apply Online Link Active 24Nov- 28Dec 2023
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top