UP Scholarship Online Form 2023-24: UP Scholarship 2023 आवेदन तिथि, अंतिम तिथि, दस्तावेज महत्वपूर्ण डिटेल्स यहाँ चेक करे।

UP Scholarship Online Form 2023-24: यूपी स्कालरशिप आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल ओपन कर दिया गया है, जिसके लिए सभी कक्षा के छात्र ऑनलाइन माध्यम से UP Scholarship 2023-24 के लिए फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसके बारे में समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। UP Scholarship Online Form 2023-24 आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट कर सकते है। और अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है। UP Scholarship 2023-24 के लिए आवेदन 9 वीं से ऊपर कक्षा में अध्यन कर रहे छात्र कर सकते है। UP Scholarship Form 2023-24 भरने हेतु इस लेख को ध्यान से पढ़े ।

UP Scholarship Registration 2023-24 Details

यूपी स्कालरशिप 2023-24 आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू कर दिया गया है, इस लेख में आप प्राप्त कर सकते है। UP Scholarship Online Form 2023-24 कैसे करे। और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है। यूपी स्कालरशिप के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे, तथा कौन से छात्र फॉर्म भर सकते है, समस्त जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, विद्यार्थी बताये नियमो का पालन करते हुए सफलता पूर्वक UP Scholarship Online Form 2023-24 पूर्ण कर सकेंगे, UP Scholarship Registration 2023-24 पूर्ण करने के लिए इस लेख को अंतिम तक पढ़े और सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

UP Scholarship Form 2023-24-Overview

Department Name DWO Uttar Pradesh
Scheme Name UP scholarship 2023-24
Government UP Yogi Adityanath
Application Start 16 September
Year 2023
Application Mode Online Mode
Leval State Leval
State Uttar Pradesh
Official Website https://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Eligibility Criteria  2023-24 ( मूल योग्यता )

UP Scholarship Eligibility Criteria 2023-24 के विषय में जानने के लिए निचे तालिका चेक करे।

1. यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही कर सकते है,
2. यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्र को किसी भी स्कूल ,कॉलेज अध्यानतरत होना अनिवार्य है।
3. कक्षा 9वीं से 10वीं के विद्यार्थी Prematric के लिए आवेदन कर सकेंगे।
4. कक्षा 11वीं, से 12 वीं के विद्यार्थी Postmatric के लिए आवेदन कर सकते  है।
5.  कक्षा 12वीं के ऊपर के सभी छात्र जैसे B.A B.sc .B.com.M.a etc दशमोत्तर के लिए कर सकेंगे।

UP Scholarship Last Date 2023-24 ( अंतिम तिथि )

यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू किया गया था, और अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 निर्धारित किया गया अधिक जानकारी के लिए कृपया तालिका पर विशेष ध्यान दे।

Form Apply Date 16 September 2023
Last Date Apply Form 2023-23 10 Jan 2024
Complete Form Last Date 2023 13 Jan 2024
Last Date Submit Hard Copy In Instititute 20 Jan 2024
Correction Portal Open Last Date 2023 13 Jan 2024

UP Scholarship Document 2023-24 

यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए पड़ने वाले जरुरी दस्तावेज को निचे तालिका में चेक कर सकते है। (इन दस्तावेज के मदद से फॉर्म को फील किया जा सकता है)

1. Adhar Card
2. 10th 12th Original Marksheet
3. Previous Year Result
4. Mobile Number Link With Aadhar Card
5. Bank Account Details With Link Aadhar Card
6. Income Certificate
7. Cast Certificate
8. Ration Card (New) यदि आपके पास है
9. Fees Receipt
10. Final Print Scholarship Form

UP Scholarship Renewal 2023-24

यदि आप सभी छात्रों ने पिछले साल UP Scholarship के लिया आवेदन किया था, तो आपको इस बार सिर्फ रिन्यूअल करने की आवश्यकता है। किन छात्रों को रिन्यूअल करने की आवश्कयता है इसके बारे में जानने के लिए तालिका चेक करे।

1. Class 10th Renewal
2. Class 12th Renewal
3. B.A B.sc B.com (Etc 2nd Year) Renewal

UP Scholarship Fress Registration 2023-24

यदि आप सब नए कक्षा में एडमिशन ले रहे तो आपको UP Scholarship 2023-24 के लिए फ्रेस आवेदन करना होगा। या फिर आपने पिछले साल UP scholarship के लिए आवेदन नहीं किया था, तो आपको फ्रेस आवेदन करना होगा, अधिक जानकारी हेतु तालिका को अवश्य चेक करे।

1. Class 9th Fress
2. Class 11th Fress
3. B.A B.SC B.Com Etc 1st Year Fress

How To Apply UP Scholarship Online Form 2023-24

यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने हेतु विद्यार्थी बताये जा रहे नियमो का पालन करे। और अपना फॉर्म पूर्ण करे,

  • UP Scholarship Online Form 2023-24 भरने के लिए सर्वप्रथम https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करे।
  • होम पेज ऐसा दिखाई देगा आप Student वाले कार्नर पर क्लिक करे।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद Registration वाले विकल्प का चयन कर ले।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर इस प्रकार एक नया पेज आएगा।
  • आप केटेगरी अनुसार (प्रीमेट्रिक फ्रेश) (पोस्ट मेट्रिक इंटरमीडिएट फ्रेश) व अन्य विकल्प का सलेक्शन करे।
  • ध्यान रहे आप जिस कोर्स से विलांग रखते है उसी का चयन करे।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक ऐसा पेज आएगा।
  • यह मांगी जा रही समस्त जानकारी जैसे – जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग जाति समूह , धर्म, विद्यार्थी नाम , मोबाइल नंबर , पासवर्ड , और कन्फर्म पासवर्ड , फिर कैप्चा उसके बाद जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे
  • अब आपके स्क्रीन एक नया पेज आएगा।
  • यहाँ ओटीपी डालें और कैप्चा फील करते हुए सबमिट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा। अब अगले स्टेप को फॉलो करे।

Fresh Login-

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप दुबारा student कार्नर पर क्लिक करे फिर फ्रेश पर क्लिक करे। अब अपने कोर्स का सलेक्शन करे। जैसे – प्रीमेट्रिक स्टूडेंट लॉगिन व अन्य डिटेल का सलेक्शन करे।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा जो इस प्रकार है।
  • यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर भरे, फिर मोबाइल नंबर। इसके बाद जो आपने पासवर्ड क्रिएट किया था उसे डालें, फिर कैप्चा फील करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जो इस प्रकार दिखाई देगा।
  •  
  • आप आपको  डिजिलॉकर सत्यापन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ क्लिक करने के बाद Click Here For Digilocker Verification पर क्लिक करे। 
  • अब आप एक नए पेज पर रीडारेक्ट हो जायेगा यहाँ अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा फील करके जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार एक नया पेज आएगा, यहाँ ओटीपी और कैप्चा व टर्म कंडीशन पर क्लिक करते हुए सबमिट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेगे।
  • यहाँ आपको UP Scholarship Digilocker Verification पूर्ण कर लेना है।
  • UP Scholarship Digilocker Verification पूर्ण करने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट होना जरुरी है।
  • यदि आपने पहले से अकॉउंट बनाया है, तो आपको आधार नंबर डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आ जायेगा।
  • यहाँ आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा जिसे डालकर सबमिट करे।
  • फिर इसके बाद आपको सिक्योरिटी पिन क्रिएट करना होगा। जैसे 55-56-57
  • अब Done पर क्लिक करे
  • फिर आपके स्क्रीन पर नया पेज आ जायेगा।
  • यह आपको allow वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आप अपना UP Scholarship Digilocker Verification कर सकते है।
  • इसके बाद आप फिर होम पेज पर आ जायेगा आपको अगले विकल्प यानि छात्रवृति हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है जो ऐसा दिखाई देगा।
  • यहाँ व्यक्तिगत विवरण – विगत स्कूल का नाम, गत वर्ष का परीक्षा फल पूर्णांक समेत सभी जानकारी सही सही भरे।
  • फिर बैंक विवरण में – बैंक की जानकारी सब कुछ सही सही भरे।
  • अब कैप्चा फील करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको नए विकल्प को भरने से पहले अगर आपके फॉर्म में कोई गलती हुई है तो उसे संसोधित विकल्प पर क्लिक करके सही कर सकते है।
  • इसके बाद आय एवं जाती प्रामणीकरण हेतु पर क्लीक कर देना है जी इस प्रकार दिखाई देगा।
  • यहाँ आय प्रमाण पत्र अवदाब फॉर्म संख्या और आय प्रमाणपत्र क्रमांक भरते हुए कैप्चा फील करे और गेट डाटा पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपके पास एक नया पेज आ जायेगा,
  • यहाँ वेरीफाई इनकम डिटेल पर क्लिक करे,
  • अब आपके पास नया पेज आ जायेगा, यहाँ इनकम डिटेल भरते हुए गेट डाटा पर क्लिक कर दें, इस प्रकार आय वेरीफाई हो जायेगा।
  • इसके बाद आप अगले स्टेप पर आ जायेगे। यहाँ प्रमाणीकरण हेतु आधार डालें पर क्लिक कर दें। जो इस प्रकार है।
  • यहाँ अपना आधार नंबर डालें फिर बॉक्स पर क्लिक करे अब कैप्चा फील करते हुए वेरीफाई आधार पर क्लिक कर दें।
  • अब आप जाँच हेतु आवेदन प्रिंट पर क्लिक करे यहाँ आपका आवेदन फॉर्म  आ जायेगा जो इस प्रकार होगा।
  • अब अपने फॉर्म को पुनः चेक करले , या अपने विद्यालय में चेक करा ले। फिर आपको फाइनल लॉक करके फॉर्म कॉलेज में जमा कर दें।

UP Scholarship Renewal Login

यूपी स्कालरशिप रिन्यूअल लॉगिन करने के लिए सेम स्टेप का पालन कर सकते है बस आपको रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा, अगर आप रिन्यूअल करना चाहते है, तो ऊपर बताये नियमो का पालन करे, जहां फ्रेश पर क्लिक करना बताया गया है। आप वहां रिन्यूअल पर क्लिक करे।

CMHELP.IN
UP Scholarship Important Link
Apply Online (Registration) Click Here
(Pre Matric) Login to Complete Form Login (Fresh)
Login (Renewal)
(Intermediate) Login to Complete Form (Active Soon Session 2023-24) Login (Fresh) 
Login (Renewal)
(PostMatric Other Than Inter) Login to Complete Form (Active Session 2023-24) Login (Fresh)
Login (Renewal)
(PostMatric Other State) Login to Complete Form (Active Session 2023-24) Login (Fresh)
Login (Renewal)
Pre Matric Revised Notification Click Here
Pre Matric Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top