SECR Railway Vacancy 2024: 1113 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 10वीं पास यहाँ करे आवेदन?

SECR Railway Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे तमाम युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में SECR Railway 2024 अप्रेंटिस पदों पर एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे, SECR Railway Recruitment 2024 हेतु कुल 1113 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है, SECR Railway Bharti के लिए आवेदन करने के लिए निचे लिंक दिया गया, लिंक पर क्लिक करके सभी छात्र आसानी से अपना आवेदन कर सकेंगे, SECR Railway Bharti से जुडी और भी जानकारी के लिए निचे के लेख को ध्यान से पढ़े।

SECR Railway Recruitment 2024

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑफिसियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर शुरू किया जा रहा है, इच्छुक उम्मीदवार 02 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकेंगे, और इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, 01 मई 2024 निर्धारित किया गया है, इस लेख में प्राप्त कर सकते है, SECR Railway Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, और आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी, कौन कौन से छात्र आवेदन कर सकते है, दस्तावेज, सैलरी, उम्र सिमा, सलेक्शन प्रोसेस, आदि जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखे।

SECR Recruitment 2024 Notification

Name Of Department

South East Central Railway zone Serving Customers With A smile

Name Of Article SECR Railway Vacancy 2024
Name Of Vacancies Drm Office , Wagon Repair
No Of Post 1113
Application Date 02-04-2024
Application Last Date 01-05-2024
Application Process Online
Year 2024
Country India
Category Recruitment
Official Website https://secr.indianrailways.gov.in/

SECR Railway Vacancy 2024 Eligibility Criteria 

SECR रेलवे वेकन्सी 2024 के लिए केवल पात्र अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। जिसके पात्रता के बारे में जानने के लिए निचे लेख को ध्यान दे,

No Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड) 
1. SECR Railway 2024 के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं व आईटीआई पास डीग्री होना अनिवार्य होगा।
2. इस भर्ती के लिए उम्र सिमा 15-24 वर्ष निर्धारित किया गया है। ( जिसमे छूट भी दी जाएगी )
3. अधिक जानकारी के लिए SECR Notification 2024 चेक करे।

SECR Railway Recruitment 2024 Salection Process

SECR Railway सलेक्शन प्रोसेस के विषय में जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जिसने बारे में निचे तालिका चेक करे।

No. Salection Process (चयन प्रक्रिया)
1. SECR Railway सलेक्शन प्रोसेस उम्मीदवार के 10वीं और आईटीआई मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
2. अधिक जानकारी के लिए SECR Railway Notification 2024 चेक करे।

SECR Railway Vacancy Details 2024?

SECR Railway भर्ती 2024 के लिए कुल 1113 पदों पर अलग अलग केटेगरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसकी जानकारी निचे तालिका में चेक कर सकते है।

No. Post Name Total Post
1. DRM Office, Raipur Division 844
 2. Wagon Repair Shop Raipur 269

Category Wise Vacancy Details For SECR Railway 2024(DRM,Office, Raipur Division)

No. Category Post
1. GEN 339
2. OBC 232
3. SC 125
4. ST 65
5. EWS 83
6. PWBD 32
7. Ex.sm 84

Category Wise Vacancy Details For SECR Railway 2024(Wagon,Repair Shop, Raipur Division)

No. Category Post
1. GEN 110
2. OBC 73
3. SC 41
4. ST 19
5. EWS 26
6. PWBD 11
7. Ex sm 26

SECR Railway Recruitment 2024 Application Fee

SECR Railway फॉर्म भरने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से पे कर सकते है।

No. Category Fee Mode
1. Gen Nil
2. Obc Nil
3. Sc Nil
4. St Nil
5. EWS Nil

SECR Railway Vacancy Important Date 2024

SECR Railway Vacancy डेट से जुडी जानकारी के लिए कृपया निचे कॉलम चेक करे।

No. Process Date
1. SECR Railway Application Date 02-04-2024
2. SECR Railway Application Last Date 01-05-2024
3. SECR Railway Pay Exam Fee Last Date 28-02-2024

SECR Railway Bharti Application Process 2024

  • SECR Railway Bharti Form Apply करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाये, या निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
  • होम पेज पर आने के बाद ऐसा पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आने के बाद Login / Register विकल्प का चयन करे।
  • इसके बाद फिर एक नया पेज आ जायेगा, जो इस प्रकार होगा।
  • यहाँ अगर आपने आवेदन कर लिया है, तो लॉगिन करे, या फिर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर करने के लिए अपना आईटीआई रोल नंबर दर्ज करे, या फिर आईटीआई स्टूडेंट पर क्लिक करके, मोबाइल नंबर व ईमेल आईआईडी दर्ज करे।
  • इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी आ जायेगा, जिसे दर्ज करे। और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा, फिर पुनः ईमेल आईडी दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे। अब आपके मेल पर एक नया मेल प्राप्त होगा, जिसे एक्टिवेट पर क्लिक करके एक्टिवेट करले।
  • यह सभी जानकारी भरने के बाद ऐसा पेज आ जायेगा।
  • यहाँ आपको इन सभी डिटेल्स को बारी बारी भरना होगा, और अपना आवेदन पूरा करे।
  • आवेदन पूरा करने के बाद apprentice oppertunity विकल्प पर क्लिक करे जिसे निचे इमेज में चेक कर सकते है,
  • यहाँ आप जिस भी पर के लिए आवेदन करना चाहते है, वहां क्लिक करे।
  • और पोस्ट का सलेक्शन करके सबमिट करदे।
  • इस प्रकार सभी छात्र अपना फॉर्म सफलता पूर्वक फील कर सकते है।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Apprenticeship Opportunity Link Click Here
Join Telegram Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top