SSC CHSL Bharti 2024: के लिए आवेदन प्रोसेस,सलेक्शन,प्रोसेस,आवेदन शुल्क,आदि जानकारी यहाँ चेक करे?

SSC CHSL Bharti 2024 की राह देख रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, क्योकि हालही में स्टाफ सलेक्शन कमिशन के तरफ से एक शार्ट नोटिफिकेशन रिलीज़ कर दिया गया है। जिसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। SSC CHSL Recruitment 2024 आवेदन करने के लिए, ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर दिया गया है, छात्र निचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके SSC CHSL Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के बारे में पूरा प्रोसेस निचे विस्तार पूर्वक बताया गया है, तो कृपया इस लेख ध्यानपूर्वक पढ़े।

SSC CHSL Bharti 2024

स्टाफ सलेक्शन कमिशन भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर प्रारम्भ किया गया है, सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन 2 अप्रैल 2024 से कर सकेंगे, और इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 1 मई 2024 निर्धारित किया गया है, इस लेख में प्राप्त कर सकते है, SSC CHSL Notification 2024 के लिए आवेदन कैसे करे। और कौन कौन से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, आवेदन शुल्क, सलेक्शन प्रोसेस, दस्तावेज, आदि जानकारी उपलब्ध है, तो कृपया इसे ध्यान से पढ़े।

SSC CHSL Notification 2024-Overview

Name Of Department Staff Selection Commission
Name Of Article SSC CHSL Recruitment 2024
Name Of Vacancies SSC CHSL
No Of Vacancies  1600-1700 Accepted
Application Date 02-04-2024
Application Last Date 01-05-2024
Application Mode Online
Category Recruitment
Location India
Year 2024
Official Website https://ssc.nic.in/

SSC CHSL Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन केवल पात्र अभ्यर्थी ही कर सकते है, SSC CHSL Recruitment 2024 Eligibility Criteria के बारे में जानने के लिए निचे तालिका चेक करे।

No. Eligibility Criteria
1. SSC CHSL Recruitment के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं 12 वीं की डिग्री होनी अनिवार्य है,
2. इस भर्ती के लिए उम्र सिमा 18-27 वर्ष निर्धारित किया गया है, (Age As 01.08.2024)
3. अधिक जानकारी के लिए SSC CHSL Notification 2024 चेक करे।

SSC CHSL Recruitment Application Fee 2024

स्टाफ सलेक्शन कमिशन Combined Higher Secondary Level (Chsl) Form भरने के लिए विभाग के तरफ से केटेगरी वाइज अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे छात्र ऑनलाइन पे कर सकते है, SSC CHSL Application Fee 2024 के लिए निचे तालिका पर ध्यान दे।

No. Category Fee Mode
1. GEN 100/-Rs Debit Card , Crdit Card Net Banking
2. OBC 100/-Rs
3. SC 0/-Rs
4. ST 0/-Rs
5. EWS 0/-Rs

SSC CHSL Vacancy Details 2024

एसएससी सीएचएसएल वेकन्सी डिटेल्स के बारे में विभाग के तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है, कयाश लगाया जा रहा है SSC CHSL Notification 2024 के अनुसार 1600-1700 पोस्ट जारी किया जायेगा, छात्र फुल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करे।

SSC CHSL Notification Important Date

एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन डेट से जुडी जानकारी के लिए निचे तालिका चेक करे।

No. Process Date
1. SSC CHSL Application Date 02-04-2024 (Postponed)
2. SSC CHSL Application Last Date 2024 01-05-2024
3. SSC CHSL Last Date Pay Exam Fee 2024 01-05-2024
4. SSC CHSL Admit Card Date 2024 June-July
5. SSC CHSL Tier I Exam Date 2024 After Exam

Application Process For SSC CHSL Recruitment 2024

एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन फॉर्म फील करने के लिए छात्र निचे के स्टेप फॉलो कर सकते है। और सफलतापूर्वक अपना फॉर्म भर सकेंगे।

  • SSC CHSL 2024 Form Apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करे।
  • होम पेज पर आने के बाद ऐसा पेज दिखाई देगा,
  • यहाँ पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक नया पेज आ जाएगा, जो ऐसा होगा।
  • यहाँ ssc chsl लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद  registration now पर विकल्प क्लिक करे।
  • यदि पहले OTR Registration कर लिया है, तो लॉगिन कर ले।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज आ जायेगा,
  • यहाँ मागि जा रही समस्त जानकारी जैसे Personal details, Pasword Creation, Additional Details, सही सही दर्ज करे।
  • इसके बाद डिक्लेरेशन करे,
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा, जिसके सहायता से लॉगिन करे,

Step To Login

  • लॉगिन करने के लिए लिए Registration Number और पासवर्ड दर्ज करे इसके बाद कैप्चा फील करे। और लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद भरी गई जानकारी की दुबारा चेक करे, और केटेगरी वाइज पेमेंट पूरा करे, फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार सभी छात्र सफलतापूर्वक अपना फॉर्म फील कर सकते है।
CMHELP.IN
IMPORTANT LINK
Apply Online Click Here
Download Short Notification Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Click Here
Cmhelp Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top